बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा में मात्र 2023 की खरीदारी पर ₹9000 का कूलर मिला गिफ्ट

जो पैसो के बचत से करें प्यार ओ बिहार लाल चौधरी से कैसे करें इनकार

कतरास के बिहारी लाल चौधरी में दिनांक 13/10/ 2022 को एक लक्की ड्रा के तहत खेलाया गया जिसमें लक्की ड्रा खेलने के लिए सारे ग्राहकों ने जताया उत्शुकत और हो ही गया लक्की ड्रॉ साथ ही एक बॉक्स में सभी कूपन रखकर अलग-अलग ग्राहकों से एक एक कर के लक्की का कूपन निकाला गया और 7 ग्राहकों को डफल बैग दिया गया साथ ही ग्राहक जिनका नाम अक्षत कुमार है जो हारना पांडेयडीह का रहने वाला है उन्होंने मात्र 2023 की खरीदारी कुछ दिनों पहले ही किया था (24/09/2022 )आज उनका लॉटरी में symphony cooler के तौर पर उठा जिससे अक्षत कुमार काफी खुश नजर आए साथ ही बिहारी लाल चौधरी के संचालक शशि चौधरी से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारे पास सात अलग-अलग लोगों को दिया जाता है साथ ही यह जो लक्की ड्रा का स्कीम है यह हमारे बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा में दुर्गा पूजा दीपावली और छठ को लेकर अलग-अलग स्कीम के तहत लक्की ड्रॉ चलाया जाता है साथ ही किसी न किसी ग्राहक को एक निश्चित उपहार के तौर पर कोई ना कोई गिफ्ट जरूर उठता है l आज का यह जो लक्की ड्रा है इसमें अछत कुमार को एक कूलर निकला और वह SYMPHONY COOLER लेकर काफी उत्सुक है कि आज उन्होंने मात्र 2023 रुपया की कपड़े की खरीदारी कर करीब ₹9000 का Symphony cooler उसे गिफ्ट के तौर पर मिला तभी अक्षत कुमार ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रहा है कि आज मैं इस बिहारी लाल चौधरी कतरास शाखा से कपड़ा खरीदा और मुझे एक कूलर लक्की ड्रॉ के तौर पर निकला यह मेरी किस्मत है मैं बहुत खुश हूं और हर एक दुर्गा पूजा या हर एक पर्व पर मैं किसी न किसी दुकान या मॉल से कपड़ा खरीदता हूं लेकिन आज तक कोई दुकान या यह मॉल में किसी भी तरह का मेरी लॉटरी नहीं उठा है लेकिन आज मैंने बिहारी लाल चौधरी में कपड़ा खरीदा तो एक कूलर के तौर पर गिफ्ट मिला इससे मैं काफी उत्सुक हूं और पूरे कतरास वासियों एवं साथ ही कतरास के आसपास के लोगों से भी मैं अपील करता हूं कि आप एक बार बिहारी लाल चौधरी में आए और इसकी क्वालिटी को परके और यहां से कपड़ा जरूर खरीदें साथ ही कपड़ा खरीदे के साथ-साथ आप पूछे कि क्या कोई लॉटरी या स्कीम कूपन है अगर कोई स्कीम या लक्की ड्रॉ है तो आप उसमें नाम जरूर दें क्योंकि बिहारी लाल चौधरी में जब भी लॉटरी खेलाया जाता है तब कुछ ना कुछ उपहार के तौर पर जरूर दिया जाता है वही शशि चौधरी का कहना है कि आज का यह जो लक्की ड्रा हुआ या कुछ-कुछ ग्राहकों का कहना था कि भैया कुछ लक्की ड्रॉ सिस्टम है क्या जब इतना इतना कपड़ा खरीदारी कर रहा हूं या कोई गिफ्ट होना चाहिए तो मैने सोचा की क्यू नही एक बार लॉटरी के तहत एक स्कीम चलाया जाए और इस स्कीम के तहत कुछ ना कुछ गिफ्ट ग्राहकों को दिया जाए

जो पैसो के बचत से करें प्यार ओ बिहार लाल चौधरी से कैसे करें इनकार

Related posts