धनबाद:बुधवार से कोयलानगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय पर इनमोसा का दो दिवसीय महाधरना शुरू हुआ। धरनार्थियों कि मांगों में प्लेसमेंट के बदले प्रमोशन देना, एनसीडब्लूए -10 के चार्ज एलाउंस के एरियर का भुगतान, सुरक्षा समिति में प्रतिनिधित्व अन्य का यथाशीघ्र सम्मानजनक समझौता कर उत्पन्न असंतोष की भावना को उदयोग हित में दूर करने कि मांग शामिल है।वक्ताओं ने कहा कि हमारा संगठन इनमोसा सदैव कम्पनी हित में कार्य करते हुए सुरक्षा,संरक्षण एवं गुणवता के साथ निर्धारित मात्रा में कोयला उत्पादन कर कम्पनी के लक्ष्य को पूरा करने में निरंतर अपना बेहतर योगदान देता रहा है किन्तु प्रबंधन हमारे सदस्य ओवरमैन, माइनिंग सरदार के साथ शोषणात्मक रवैया अपनाते हुए इन्हे आर्थिक नुकसान पहुँचाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इनमोसा लगातार अपने सदस्यो के ज्वलंत समस्याओं से प्रबंधन को मौखिक एवं लिखित रूप से अवगत कराता रहा है। किन्तु उच्च प्रबंधन के पदाधिकारी अपनी हठधर्मिता और उदासीनता का परिचय देते हुए उचित मांगों पर भी सकारात्मक पहल नहीं कर रहे हैं।ज्ञात हो इनमोसा अपने सदस्यों के ज्वलंत मांगों को लेकर कंपनी को 17/22102/2021 दिनांक 06/01/2022, दिनांक 20/07/2022 एवं पुनः दिनांक 11/11/2022 को मांग पत्र दिया। लेकिन प्रबंधन की ओर से सकारात्मक पहल नहीं की गई | फलस्वरूप कंपनी के प्रति इनमोसा सदस्यों में भारी असंतोष की भावना उत्पन्न होता जा रहा है। नतीजतन आज बीसीसीएल मुख्यालय पर इनमोसा का विराट आक्रोश प्रदर्शन सह 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2022 तक दो दिवसीय महा धरना देने को बाध्य हुआ है। इससे कंपनी और इनमोसा के बीच मधुर औदयोगिक संबंध खराब होने की संभावना बन रहा हैं, जो कदापि उद्योग हित में नहीं होगा। अगर यही स्थिति रही तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या