मंडरो। साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत पत्थर व्यवसाय को लेकर प्रसिद्ध मिर्जाचौकी मंडी झारखंड राज्य के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी अपना पहचान बना कर रखा है मिर्जाचौकी के पत्थर चिप्स से कई अन्य राज्यों में करोड़ों अरबों का सड़क, भवन, पुल, पुलिया निर्माण होता हैं। लेकिन इतनी व्यवस्था और करोड़ों का राजस्व उगाही होने के बावजूद मिर्जाचौकी बाजार में अब तक बेहतर सड़क या नाली का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि यहां के व्यवसायी काली कमाई कर अरबों का धन अर्जित कर चुके हैं लेकिन ना ही यहां के जनप्रतिनिधि प्रशासन ध्यान देते हैं जिसके कारण सामान्य जिंदगी जीने वाले नागरिकों को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ताजा उदाहरण मिर्जाचौकी बाजार का देखा जा सकता है जहां बारिश की मौसम में अगर सड़क पर कीचड़ या फिर पानी रहे तो सभी लोग कहेंगे कि बारिश की पानी सड़क पर बह रहा है लेकिन बिना बारिश के अगर सड़क पर नरक बन जाए और नाली का गंदा पानी सड़क पर बह तो फिर क्या कहेंगे। यहां की बदहाल सड़क को लेकर कई राज्यों में भी चर्चाएं होती है। जो कि स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ यहां के जनप्रतिनिधियों के लिए शर्म की बात है।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या