लालमणि के वृद्धजनों ने मनाया मकर संक्रांति



धनबाद: रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा मकर संक्रान्ति के अवसर पर लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम, आसन डाबर ओझाडीह,टुंडी के वृद्धजनों के बीच चूड़ा -दही ,तिलकूट ,गुड़ बांंटा गया और आश्रम को वृद्ध जनों के जरूरत की चीजों के लिए सहयोग राशि भी दी गयी। इस मौके पर सचिव सुरेश तिवारी ने कहा एक बात जरूर है वृद्ध आश्रम में देते कम है और पाते अधिक हैं और वह है मन की शांति। इस मौके पर मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष भागवत प्रसाद पाण्डेय ,सचिव सुरेश तिवारी , अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज प्रदेश प्रभारी अरूण शर्मा,राजीव रंजन त्रिवेदी,अनिल शर्मा,सत्येन्द्र प्रकाश पांडे दुर्गा शंकर दूबे‌ आश्रम के‌ अध्यक्ष नौशाद गद्दी , सुबल ओझा, सपन ओझा आदि उपस्थित रहे ।

Related posts