आरोग्य भारतीय महिला आयाम द्वारा बर्ड्स गार्डन स्कूल में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन


धनबाद: बुधवार को आरोग्य भारती महिला आयाम द्वारा बड्स गार्डन स्कूल दलूडीह,राजगंज परिसर में एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 700 छात्र- छात्राओं ने अपने दांतो का चेकअप करवाया।
बड्स गार्डन स्कूल परिसर में आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप में धनबाद के जाने-माने सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. बिम्मी द्वारा बच्चों का दांतो का मशीनों की सहायता से जांच किया गया एवं उनके द्वारा , दवाई आदि का भी निशुल्क वितरण किया गया।इसके अलावे बच्चों को चिकित्सक के द्वारा अपने दांतो को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के तरीके भी बताए गए। आरोग्य भारतीय महिला आयाम की ओर से जिला की अध्यक्ष ममता सिंह, जिला सचिव मनमोहन सहाय ,स्वस्थ ग्राम प्रमुख संगीता शर्मा के अलावे अंजलि प्रसाद एवं कौशल्या भी उपस्थित थी, जबकि दंत चिकित्सा विभाग की ओर से अजय कुमार ,रोहित कुमार, अशोक कुमार ,अमित कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी बच्चों की जांच में सहायक के रूप में काम कर रहे थे इसके पूर्व स्कूल के द्वारा बच्चों के अभिभावकों को पूर्व में ही नि:शुल्क शिविर की जानकारी दी गई थी। स्कूल के बच्चों ने ध्यान पूर्वक चिकित्सक की बातें सुनी और भविष्य में उनकी बातों पर अमल करने का भी विश्वास दिलाया।
बड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों का सक्रिय सहयोग था जिसमें प्रमुख रूप से संतोष कुमार सिन्हा ,श्रवन कुमार , संजय तिवारी ,रविंद्र आदि का सराहनीय योगदान रहा।स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से आरोग्य भारतीय महिला आयाम के सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।

Related posts