हजारीबाग/ बरकट्ठा:- प्रखंड के तुईयो पंचायत अंतर्गत मधुबन वार्ड नंबर 15 में पूनम देवी ,पति रविंद्र ठाकुर का मकान अत्यंत जर्जर हो चुका है। इस मकान में अंदर से बड़े दरार पड़ने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। तुईयो पंचायत के मुखिया दशरथ यादव और वार्ड सदस्या अनुराधा देवी ने मौके पर पहुंचकर उनके घर का जायजा लिया।यह परिवार इस जर्जर घर में रहने को विवश है। इस परिवार की माली स्थिति दयनीय है। विदित हो की रविंद्र ठाकुर चार भाई हैं जिनमें ये सबसे बड़े हैं और इनके 3 छोटे छोटे भाई हैं, जिनका विवाह नहीं हुआ है ।पूनम देवी का एक 2 वर्ष का बच्चा है। इनकी सास का पिछले 3 माह पूर्व देहांत हो गया था। अभी घर में कूल सात सदस्य रहते हैं।रविंद्र ठाकुर मजदूरी कर अपने भाईयों तथा परिवार का परवरिश कर रहे हैं ।स्थानीय मुखिया को इस पर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है। पूनम देवी ने सुबे के आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से आग्रह की है कि हमें अति शीघ्र एक प्रधानमंत्री आवास दिया जाए, जिससे कि हम सभी परिवार सुरक्षित रह सकें। नहीं तो इस भारी बरसात में हम लोग के साथ कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मौके पर वार्ड सदस्या अनुराधा देवी, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक सौरभ कुमार ,समाजसेवी द्वारिका सिंह, राजेश प्रसाद यादव, चांदो ठाकुर, हीरामन ठाकुर ,विनोद कुमार यादव, जागेश्वर शर्मा, नरेश कुमार,आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या