बरकट्ठा:- प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा के सभागार कक्ष में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बरकट्ठा की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का राज्य स्तरीय वेबिनार में भाग लेने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि वेबिनार हेतु जिला कार्यालय के पत्रांक 333, दिनांक 22•6• 21 के द्वारा 24 जून समय 12:00 पूर्वाहन निर्धारित किया गया है। वेबिनार को सफल करने हेतु बीईईओ बरकट्ठा द्वारा प्रखंडाधीन बीआरपी ,सीआरपी, विद्यालयों के सचिव, एसएमसी के अध्यक्ष व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन के साथ कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बैठक संपन्न की गई ।बीईईओ द्वारा निर्देशित किया गया कि वेविनार में सभी प्रधान शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी ,बीपीएम ,एसएमसी अध्यक्ष निर्धारित समय पर शामिल होंगे। मौके पर बीईईओ अशोक कुमार पाल, सीआरपी रामकृष्ण पांडेय, विनोद कुमार शर्मा ,शशि भूषण सिंह, फलजीत राणा ,सचिव रामकिशुन महत्, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरकट्ठा वार्डन मनीषा देवी समेत कई लोग उपस्थित थे।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न