मार्क्सवादी युवा मोर्चा दक्षिणी बौआ कला की बैठक संपन्न



बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से देश की आम जनता त्रस्त : पवन महतो

तेतुलमारी: रविवार को मार्क्सवादी युवा मोर्चा दक्षिणी बौआ कला पंचायत की एक बैठक ईस्ट बसुरिया फुटबॉल मैदान में संजय दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में मुख्य रूप से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी से देश की आम जनता त्रस्त एवं आक्रोशित है।इसकी खामियाजा मोदी सरकार को 2024 में भुगतना पड़ेगा। 2014 से लेकर 2023 के बजट में केवल पूंजीपति वर्गों को बढ़ावा देने का काम किया। गरीब-पिछड़ों के लिए लाई गई बजट पर कोई कार्य धरातल पर नहीं उतरा। यह सरकार पूर्ण रूप से अडानी-अंबानी की सरकार है। इस सरकार से गरीबों का भला होने वाला नहीं है। गरीबों को मुफ्त अनाज देने के नाम पर सस्ती लोकप्रियता बटोर रहे हैं, वहीं गैस, खाद्य पदार्थ, दवा, कलम, कॉपी, किताब आदि को महंगा कर गरीबों को खून चूस रही है। यह सरकार पूर्ण रूप से व्यापारीकरण की सरकार है। बीसीकेयु शाखा अध्यक्ष दुलाल चंद्र बाउरी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और केंद्र सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है।नौकरी के नाम पर पकोड़े तलने का सलाह दे रहे हैं। यह सरकार से युवाओं का भविष्य अंधकारमय है। युवा जागे और केंद्र के मोदी सरकार से जवाब-तलब करें। बैठक में सर्वसम्मति से मार्क्सवादी युवा मोर्चा दक्षिणी बौआकला का अध्यक्ष संदीप बाउरी, सचिव अमृत तंतुबाई, उपाध्यक्ष ओरधनु दत्ता, सह सचिव आनंद रवानी को बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से भवानी दास,डगरू बाउरी, मनोज रवानी,दीपक तांती, सोहन महतो,किशोर महतो,प्रदीप रवानी, अर्जुन रवानी,अमरजीत रवानी, भुवन तंतु आदि शामिल थे।

Related posts