धनबाद:बिनोद बिहारी महतो कॉलेज बलियापुर के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के प्रो. अमरेश प्रसाद भंडारी ने शुक्रवार को अपने पुत्र रुद्र का जन्मदिन
लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों के साथ मनाया.इस अवसर पर सभी वृद्धजनों को स्वादिष्ट भोजन का कराया.वृद्धजनों ने जन्मदिन पर रूद्र को अपना हार्दिक आशीर्वाद दिया.इस बाबत रूद्र के पिता अमरेश प्रसाद भंडारी
ने बताया असहाय वृद्धजनों की सेवा कर एक तो आत्मिक शांति मिलती है वही बच्चों को ऐसे सेवा करने का संस्कार भी मिलता है. उन्होंने कहा की वे इस तरह के सामाजिक क्रियाकलाप में हमेशा सक्रिय रहते हैं। आगे कहा जब भी वृद्धजनों को मदद की जरूरत पड़ेगी उन्हे यथासंभव मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने प्रो. अमरेश प्रसाद भंडारी को आश्रम की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा इस तरह की थोड़ी- बहुत मदद से वृद्धजनों का जीवन यापन आसान होता होता है.इस मौके पर आश्रम के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

