Dhanbad News Azad Duniya News City news
क्यूबिक प्रतियोगिता में विजेता कक्षा आठ के हर्षित आदर्श प्रथम, कक्षा सात के अंकुर कुमार तृतीय तथा दसवीं के मनोज कुमार तृतीय स्थान पर रहे
धनबाद :डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय टैक्फेस्ट प्रथम 2023 का आज समापन हुआ इस तीन दिवसीय आयोजन में विद्यालय के छात्रों ने अनेकों चलंत मॉडल रोबोटिक्स एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता लाफ्टर शो क्यूबिक प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के बाल वैज्ञानिकों एवं छात्रों ने अपनी अद्भुत कल्पनाशीलता एवं रचनात्मकता का परिचय देते हुए सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया कार्यक्रम के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय सेना के लांस नायक यूके यादव उपस्थित थे। उन्होंने अपने भाषण में बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सतत प्रयत्नशील रहने एवं बेहतर प्रदर्शन करने की हिदायत दी उन्होंने छात्रों को बताया कि जीवन में अनुशासन का क्या महत्व है कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के समापन के दौरान बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहां की नई पीढ़ी का नवनिर्माण स्कूली संस्थाओं में होता है डीएवी पब्लिक स्कूल समग्र देश में वैदिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान के क्षेत्र में भी तथा साहित्य के क्षेत्र में भी बच्चों का मार्गदर्शन करता रहा है उन्होंने विद्यालय के शिक्षक वीके सिंह का भरपूर प्रशंसा करते हुए कहां कि उनके नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा जिला के अन्य विद्यालयों के अपेक्षा रोबोटिक एवं अन्य तकनीकी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि असफलता सफलता रूपी वृक्ष का वह बीज है जिसे हौसलों की जमीन पर रोपित कर आशावादी विचारों के खाद व मेहनत की धूप से खींचा जाए तो उसे सफलता रूपी वृक्ष बनने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती उन्होंने थॉमस अल्वा एडिसन की उदाहरण देते हुए कहा कि एडिशन 9999 बार असफल होने के बावजूद एक और बार बल बनाने का प्रयत्न किया होता तो शायद आज भी हम लालटेन की रोशनी में जी रहे होते ठीक इसी प्रकार सभी छात्र असफलताओं से घबराए नहीं एवं अपने नवीन विचारों को धरातल पर उतारने के लिए अथक प्रयास करते रहे उन्होंने विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक बीके सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके सतत प्रयास से विद्यालय को तकनीकी क्षेत्र में एवं प्रतियोगिताओं में एक नया आयाम मिला है उन्होंने टैक्फेस्ट प्रथम 2023 के आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को बधाई का पात्र बताया एवं उन्होंने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक बालक किशोर सिंह ने अपने सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद किया जिन्होंने कदम से कदम मिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया प्रथम 2023 के समापन मैं बच्चों ने सामूहिक रूप से चाइनीस कैंडल हवा में उड़ा कर मनमोहक दृश्य उत्पन्न कर दिया। क्यूबिक प्रतिस्पर्धा के फाइनल रिजल्ट में प्रथम स्थान पर हर्षित आदर्श, कक्षा आठ सेक्शन डी(36 सेकंड) द्वितीय स्थान पर अंकुर कुमार कक्षा 7 सेक्सन एफ, (40 सेकंड)तथा तृतीय स्थान पर मनोज कुमार कक्षा दसवीं सेक्शन एफ( 44 सेकंड) रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार पटनायक, अनिल कुमार, पवन कुमार, तिवारी वैद्यनाथ ग्रह अचार्य, प्रसनजीत दत्ता, आरके प्रसाद, एसके घोष एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।



