Dhanbad:5 सूत्री मांगों को लेकर ए आई कर्मचारी संघ ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर शुक्रवार को ए आई कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर 5 सूत्री ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा l, ए आई संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ महतो एवं डाo नागेंद्र सिन्हा और संघ के लोगों ने पशुपालन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए, बताया कि पशुपालन विभाग व्यापक भ्रष्टाचार में लिप्त है,जो ए आई कर्मचारी का 1500 सौ मानदेय 2019 से ही नहीं मिला है, जिसके कारण हम भुखमरी की कगार पर है, पशुपालन विभाग द्वारा ना सेवा नियमित हुई, ना आज तक पहचान पत्र मिला, हमारी मांग पूरी ना होने पर 23/06/2023 को महामहिम राज्यपाल के समझ धरना देंगे l मौके पर धीरेंद्र नाथ महतो, डाo नगेंद्र सिंहा, राजू रजक, राहुल सिंह, शिव शंकर मंडल, विजय यादव, फूल कुमारी, संदीप ठाकुर, विश्वनाथ महतो, और भी संघ के लोग उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड

Related posts