लोयाबाद । प्रतिनिधि
लोयाबाद कोलियरी प्रागंण में शुक्रवार की संध्या दुर्गा पूजा कमेटी की एक बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कोलियरी प्रबंधक पी के मंडल ने किया
उक्त बैठक में पूजा समिति के सचिव बिजेंदर पासवान ने सर्व प्रथम पिछले वर्ष पूजा के आमद और खर्च का ब्यूरा दिये जिसमें फंड में दो लाख से अधिक पेैसा बचत होने की बात कही गयी इसके अलावा काली मंदिर तथा शिव मंदिर गुंबज मरम्मती , बैंक खाता खुलवाने में 3 नये नाम का चयन, कमेटी का विस्तारीकरण, नए सिरे से पुजारी का चयन,चंदा राशि पर निर्णय समेत छह बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से पुराने चंदा ₹800 प्रति कर्मचारी तय किया गया है एंव पुजा सरकार के गाईड लाईन को देखते हुए करने का निर्णय लिया गया । बाकी बिंदुओं पर घोषित आगामी बैठक 31 अगस्त को दुर्गा मंदिर में लेने का निर्णय लिया गया है बैठक में सुमन घोष सिपाही चौहान दिनेश रवानी गणेश चौक प्रदीप गुप्ता सुनील पांडे रत्नेश कुमार मुन्ना यादव राजेंद्र पासवान शंकर केसरी श्रवण पासवन अनवर मुखीया समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन