जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पडने बाले गिरधारी है गांव में बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा बिजली विभाग द्वारा राजस्व वसूली व बिजली चोरी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिजली विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है। विभाग का छापेमारी दल घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के मीटर की जांच कर रहा है। इसी कड़ी में विभाग का छापेमारी दल शुक्रवार को प्रखंड के गिद्धाडीह गांव पहुंचा। यहां उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था,लेकिन यहां ग्रामीणों द्वारा उसे विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मियों को मीटर जांच करने से रोक दिया। लिहाजा मीटर जांच नहीं करने देने व बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण विभाग ने ट्रांसफार्मर बंद कर पूरे गांव की बिजली काट दी। वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि उक्त गांव के उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान लोड के अनुसार नहीं किया जा रहा था, लिहाजा विभाग ने उपभोक्ताओं के मीटर की जांच का निर्णय लिया। लेकिन उपभोक्ताओं ने विभाग के कर्मियों को बिजली मीटर जांच करने से मना कर दिया। ऐसे में बिल जमा नहीं करने और मीटर जांच करने से रोकने के कारण पूरे गांव की बिजली बंद कर दी गई है।

