जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम कोविड रोधी टीकाकरण को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का जहां एक और सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है वहीं प्रखंड में टीकाकरण केंद्र पर जुट रही लोगों की भारी भीड़ को देखकर संक्रमण की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, इसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। बता दें कि अभी जिले में कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे नियंत्रित हुई हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर बरती जा रही लापरवाही तीसरी लहर को न्योता देने से कम नहीं हैं।गौरतलब हो कि सोनो में वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए पंचायत भवन को वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां पर हर दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को नियंत्रित करने में अस्पताल प्रशासन व कर्मचारी के पसीनें छूट रहे हैं। शनिवार को भी इस टीकाकरण केंद्र पर लोगों की काफी भीड़ थी और लोग पहले टीकाकरण कराने की होड़ में एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी कर रहे थे। केंद्र पर अफरातफरी की स्थिति थी। यह जानते हुए कि भीड जमा करना कोरोना प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है । जबकि इसका दूसरा विकल्प भी है की अलग-अलग जगहों पर भीड़ ना लगाते हुए इसका अनुपालन किया जा सकता है परंतु शायद यह एक तरह से कहा जाए तो प्रशासन कोई भी खुली चुनौती देना माना जा रहा है ।