चिरकुंडा में राजमिस्त्री का झाड़ियों में फेंका मिला शव, मुंह को कुचला; शरीर पर मिले चोट के निशान

Posted by Dilip pandey

चिरकुंडा/पंचेत धनबाद के चिरकुंडा थाना के अंतर्गत पंचेत-चिरकुंडा सड़क के मंडल लेबोरेटरी के पीछे बड़े नाला के पास लोगों ने एक शव देखा। शव की शिनाख्त सोनार डंगाल के राज मिस्त्री में काम करने वाले 26 साल के अजय रविदास के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, सोनारडंगाल में गाजो रविदास के तीन बहन और दो भाइयों में अजय रविदास सबसे छोटा था। मंगलवार को वह किसी के घर में राजमिस्त्री का काम करने गया था। मेहनताना लेने के बाद वह काम पर नहीं गया।

मृतक की बहन पिंकी रविदास का कहना है कि अजय कल घर नहीं पहुंचा तो पिता ने उसे फोन कर सूचना दी। उस वक्त मैं बराकर अपने ससुराल में थी। उसका कहना है कि मेरा भाई शराब का आदी था लेकिन किसी से झगड़ा-झंझट नहीं करता था। लोगों ने सुबह में नाला के पास शव मिलने की सूचना दी। जिसके बाद हमलोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे तो देखा कि लाश भाई की ही थी।

हत्या कर शव को ठिकाना लगाने का प्रयास

शव को देख कर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अजय की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां लाकर फेंक दिया होगा। घटनास्थल पर राजमिस्त्री का चप्पल नहीं पाया गया।

शरीर पर चोट के निशान

पुलिस को भी लगा रहा है कि अजय की हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा। मृतक के मुंह को कुचला गया है। शरीर में कई जगह पर खरोच के निशान थे। उसके मुंह पर किसी भारी चीज से चोट के निशान के कारण होठ पूरा फूल गया था।

पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जाएगा शव

इधर, चिरकुंडा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजने की तैयारी में है। साथ ही पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related posts