Posted by Dilip Pandey
मनी लॉन्ड्रिंग केस में निलंबित की गयी आईएएस पूजा सिंघल को अभी जेल में ही रहना होगा। क्योंकि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेल नहीं मिल सकी। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन अहम की गवाही नहीं हो पाने की वजह से पूजा सिंघल को फिलहाल जेल से बाहर आने की उम्मीद टूट गयी। फिलहाल उन्हें अभी इस साल जेल के अंदर ही रहना होगा। पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से उपस्थित वरीय अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि एजेंसी के द्वारा जिस गवाह की गवाही कराई जानी थी, उसकी गवाही पूरी नहीं हुई है. जिसके बाद अदालत ने पूजा सिंघल की बेल पर अगली सुनवाई के लिए 8 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
बता दें की पूजा सिंघल के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बड़े चेहरे जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने का इन्तजार कर रहे हैं। जिनमें एक नाम निलंबित आईएएस छवि रंजन का भी है। इनके अलावा प्रेम प्रकाश, वीरेन्द्र राम समेत कई बड़े आरोपी जेल से बाहर आने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं।