पिता के पुण्यतिथि पर पुत्र ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कराया भोजन।
धनबाद, समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन की तरह आज भी जरूरतमंदों को भोजन कराए आज का भोजन स्वर्गीय बद्री प्रसाद चटर्जी जी के पहला पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा प्राप्त भोजन शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में कराये। आपको बता दे कि धनबाद प्राण जीवन अकादमी के संस्थापक श्री खींतिस चंद्र चटर्जी का पुत्र है स्वर्गीय बद्री प्रसाद चटर्जी। आज बद्री प्रसाद चटर्जी के पुत्र रॉबिन चटर्जी जो संस्था के फाउंडर मेंबर हैं, अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन कराया।समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके 365 दिन एक टाइम का भोजन जरूरतमंदों को बीच बांट रहे हैं।
आज का कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रभात चंद्र, सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा रॉबिन चटर्जी संदीप कुमार घोष, दिलिप चौधरी, संजय सजावट,मुन्ना खान और नीलकमल खवास ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
धनबाद:500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज
धनबाद:500 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हाइवा जब्त सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज