सेलम मंडल में ब्लॉक के मद्देनजर अलेप्पी –धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया परिवर्तन |
धनबाद : 01.02.25
दक्षिण रेलवे के सेलम मंडल में ब्लॉक के मद्देनजर गाड़ी संख्या 13352 अलेप्पी -धनबाद एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा | यह गाड़ी दिनांक 02.02.25, 04.02.25 ,06.02.25 ,18.02.25 ,25.02.25 एवं 27.02.25 को पोत्तनूर- इरुगूर होकर जाएगी | उपरोक्त तिथि पर इस गाड़ी का पोत्तनूर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा तथा कोयम्बत्तूर स्टेशन पर ठहराव को अस्थायी रूप से स्थगित किया जाएगा |
अमरेश कुमार
(वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद
एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी)
You must log in to post a comment.