05 फरवरी को किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गतनव दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण



05 फरवरी को किउल-गया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत
नव दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का किया जायेगा सीआरएस निरीक्षण

हाजीपुर: 04.02.2025

दानापुर मंडल के नवादा-तिलैया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अंतिम चरण में शेष बचे 17 किमी लंबे नव-दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का दिनांक 04.02.2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण किया जाएगा । इसी क्रम में विशेष ट्रेन द्वारा इस रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा । 

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त स्पीड ट्रायल एवं निरीक्षण के दौरान रेलवे लाईन से दूर रहें । साथ ही समपार फाटकों को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देख कर ही रेल लाईन पार करें । इसकी अवहेलना करने पर यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा ।

विदित हो 124 किमी लंबे इस परियोजना के तहत अब तक 107 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है तथा इस दोहरीकरण परियोजना के तहत अंतिम चरण में शेष बचे 17 किमी लंबे नवादा-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण के सीआरएस निरीक्षण के पश्चात यह परियोजना पूरी हो जाएगी । इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद किउल-गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में गति आएगी ।

                                                       
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Related posts