धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 02 मार्च तक
हाजीपुर: 05.02.2025
रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चंद्रपुरा, बरकाकना, लातेहार, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, चोपन, सिंगरौली सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के रास्ते संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है । अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 मार्च, 2025 तक किया जाएगा ।
गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल दिनांक 28.02.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को धनबाद से 23.00 बजे खुलकर क्रमशः गुरुवार एवं रविवार को 07.00 बजे नासिक रोड पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल दिनांक 02.03.2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को नासिक रोड से 08.55 बजे खुलकर क्रमशः शुक्रवार एवं सोमवार को 21.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस.) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
You must log in to post a comment.