आपको बता दो कि धनबाद नगर निगम मेयर का चुनाव बहुत ही नजदीक आ गई है जिसमें की धनबाद के समाजसेवी बॉबी पांडे ने आजाद दुनिया से बात करते हुए बताया कि इस बार धनबाद के मेयर पद के चुनाव लड़ने के विचार में है जिससे बहुत सारे विरोधियों को यह बात खटक रही है की एक समाजसेवी महिला होकर धनबाद के एक चुनावी रैली में आने को तैयार हैं उन्होंने यह कहां की हमारे जितने भी शुभचिंतक है वह अपने-अपने तैयारी में लग जाए चुनाव काफी नजदीक आने वाली है जिसमें कि हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा समाजसेवी बॉबी पांडे ने एक और बहुत बड़ी बात कही की जनता उसे चुनना पसंद करेगी जो समाज के साथ रहकर समाज के भला-बुरा को देखिए और उसकी हर एक विपत्ति में साथ रहे जनता उसे ही देखेगी ना कि जो ऐसी (A.C) में बैठकर सो रहा हो और अपने पद का इस्तेमाल कर रहा हो जनता उसे कदापि देखना नहीं चाहती है आगे उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में उतरना हमारी निर्णय लिया गया है और आगे जनता हमारे साथ है और जीत हमारी ही होगी यह मुझे जनता का पूरा विश्वास है

