डिप्टी मेयर के दावेदार दिलीप सिंह धनबाद का नगर निगम का चुनाव नजदीक आ चुका है जिसमें के बहुत सारे समाज सेवी एवं पॉलीटिशियन में अपना दावेदार बता रहे हैं उसी बीच एक धनबाद से जाने-माने समाजसेवी दिलीप सिंह एवं युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक जो युवाओं को रोजगार दिलाना नगर निगम क्षेत्र निगम की घर-घर सुविधा पहुंचाना जनता का सेवा करना यही हमारा लक्ष्य है पिछले कोरोना काल में भी पूरे धनबाद जिले में गरीब असहाय लोगों को काफी मदद करते आ रहे हैं और जनता इन्हें पसंद करती है धनबाद की जनता ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि आप एक बार डिप्टी मेयर के पद पर अपने किस्मत को जरूर आजमाएं जनता ने विश्वास दिलाया है कि हम सब आपके साथ हैं और जीत आपकी पक्की होगी तभी दिलीप सिंह ने आजाद दुनिया से खास बातचीत करते हुए बताया कि हम जनता के विश्वास के साथ एक बार डिप्टी मेयर के पद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है मुझे आशा है कि धनबाद की जनता मुझे अपना विश्वास जरूर दिखाएगी मैं एक बात अभी बता देना चाहता हूं कि जो भी पॉलीटिशियन एवं समाजसेवी कोरोना काल में जनता के साथ नही दिखा उसे जनता इस बार लताड़ सकती है दिलीप सिंह ने कहा कि धनबाद की जनता हमारे साथ है और मुझे पूर्ण विश्वास है इस बार मैं अपने डिप्टी मेयर पद से के जरूर जीत हासिल होगा डिप्टी मेयर के प्रबल दावेदार दिलीप सिंह का समाजसेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है। चार साल पूर्व इन्होंने युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) की नींव रखी और शुरुआती दिनों से ही गरीब असहाय , जरूरतमंदों के बीच इन्होंने मदद का हाथ आगे कर दिया। इन चार सालों में हजारों भूखों को खाना खिलाया। गरीब बच्ची की शादी में आर्थिक मदद कइयों को इलाज में भी आर्थिक मदद की। कई क्षेत्रों में दिलीप सिंह के बदौलत स्थानीय लोगो के ज्वलन्त समस्याओ का निराकरण भी हुआ। लॉक डाउन में भोजन वितरण से लेकर राशन, गरीब लड़की की शादी , रमजान किट का वितरण, सेनिटाइजेशन का कार्य , मास्क वितरण आदि का लाभ लोगो को मिला। दिलीप सिंह जैसे कर्मठ ईमानदार छवि के इस युवा नेता के सामाजिक कार्यो के प्रति बढ़चढ़कर योगदान को देख हम युवाओ को भी प्रेरणा मिलती है। दिलीप सिंह को आज राजनीति में सक्रिय रूप से आने की जरूरत है। इस बार के नगर निगम चुनाव में दिलीप सिंह डिप्टी मेयर का चुनाव लड़े यह हम युवाओ की मांग है।
भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रदेश व जिला कार्यसमिति का हुआ बिस्तार
भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रदेश व जिला कार्यसमिति का हुआ बिस्तार