अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा मुजफ्फरपुर जं. पुनर्विकास कार्य तेजी से जारी, उपलब्ध होंगी उन्नत यात्री सुविधाएं
हाजीपुर: 13.02.2025
रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया है । इस प्रयास के तहत् एक बड़े कदम के रूप में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है । इसके तहत पूर्व मध्य रेल के 97 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य विभिन्न चरणों में है ।
इनमें सोनपुर मंडल का मुजफ्फरपुर स्टेशन भी शामिल है। निर्माण कार्य तेजी से करते हुए नॉर्थ साइड में अब तक तीन मंजिल कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। इस टर्मिनल को प्लेटफार्म नंबर 1, 6, 7 और 8 से जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । इसी तरह एलिवेटेड रोड के फाउंडेशन और पाये का लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मुख्य स्टेशन भवन के फेज-1 वाले हिस्से के फाउंडेशन तथा भूतल पर कॉलम का कार्य पूरा हो चुका है । पूर्वी छोर पर एक अन्य भवन ‘सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ब्लॉक’ का निर्माण पूरा कर इसमें इंजीनियरिंग विभाग के सभी कार्यालयों को शिफ्ट किया गया है । इसी तरह दक्षिण दिशा में ‘प्रस्थान टर्मिनल बिल्डिंग’ के फाउंडेशन का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और ग्राउंड फ्लोर पर 50 प्रशित कॉलम की ढलाई भी हो चुकी है। ‘आगमन टर्मिनल बिल्डिंग’ और बगल में ‘मैकेनिकल डिपार्टमेंट ब्लॉक’ का फाउंडेशन तथा स्ट्रक्चर का काम भी पूरा कर लिया गया है।
भविष्य की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी यात्री सुविधाओं का आकलन कर स्टेशन का डिजाईन तैयार किया गया है। स्टेशन पर ट्रेन में चढ़नेवाले यात्रियों के लिए एलिवेटेड रोड का प्रावधान किया जा रहा है ताकि वे सीधे द्वितीय तल पर एयर प्लाजा में पहुँच जायेंगे, 72 मीटर चौड़ा यह एयरकान्कोर्स सभी प्लेटफार्म को जोड़ेगा जो प्रस्थान करने वाले यात्रियों के लिए आधुनिक और आरामदायक प्रतीक्षा स्थल प्रदान करेगा । साथ ही, यहाँ रिटेल शॉप भी होंगे जहाँ खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन के दक्षिण तरफ सभी सुविधाओं से युक्त आगमन टर्मिनल और प्रस्थान टर्मिनल भवन बनाये जायेंगे। पश्चिम छोर पर कंबाइंड टर्मिनल के रूप में तीसरा टर्मिनल भवन भी बनाया जा रहा है जो विशेष तौर पर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज की तरफ जानेवाले यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा होगी।
सभी टर्मिनल भवन और फुट ओवरब्रिज व एयर कान्कोर्स में चढ़ने/उतरने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर और सीढियों की व्यवस्था होगी ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो। ग्रीन बिल्डिंग के ‘गोल्ड रेटिंग’ के साथ यह स्टेशन इनर्जी एफीसिएंट, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, मल्टी लेवल कार पार्किंग, वाई-फाई सुविधा, खान-पान हेतु फ़ूड कोर्ट, वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट, एक्सेस कंट्रोल गेट आदि सुविधाओं से लैस होगा।आम यात्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग यात्रियों के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। परियोजना की शुरुआत में स्टेशन निदेशक का कार्यालय, कैरेज एंड वैगन स्टोर और यात्री आरक्षण कार्यालय हेतु अस्थायी भवन बनाकर तथा दक्षिणी तरफ एक नया भवन ‘बुकिंग एवं पूछताछ कार्यालय’ का निर्माण भी पूरा कर इसे चालू किया जा चुका है।
पुनर्निर्माण के बाद मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुखद अनुभूति होगी । इस परियोजना के पूरा होने के बाद मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन एक आधुनिक ट्रांसपोर्टेशन हब के रूप में उभरेगा जो क्षेत्र के समग्र विकास में अपना योगदान देगा।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.