नरकटिगयागंज-गौनाहा के मध्य पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
हाजीपुर: 14.02.2025
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 16.02.2025 से 30.04.2025 तक नरकटियागंज-गौनाहा के मध्य 77 ट्रिप पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । गाड़ी संख्या 05502 नरकटियागंज-गौनाहा पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से 12.05 बजे खुलकर 13.00 बजे गौनाहा पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 05501 गौनाहा-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल गौनाहा से 14.00 बजे प्रस्थान कर 15.10 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में इस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का अमोलवा और भितिहरवा आश्रम स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.