कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: 14.02.2025
रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा हर है । इसी कड़ी में निम्नानुसार अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी ।
1. गाड़ी सं. 05720/05719 जोगबनी-टुंडला-जोगबनी महाकुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज) – गाड़ी सं. 05720 जोगबनी-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी, 2025 को जोगबनी से 18.40 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे टुंडला पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05719 टुंडला-जोगबनी कुंभ मेला स्पेशल 17 फरवरी, 2025 को टुंडला से 21.40 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे टुंडला पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन मानसी, खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी ।
2. गाड़ी सं. 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल – गाड़ी सं. 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रूकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी ।
3. गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल (वाया प्रयागराज) – गाड़ी सं. 05841 रंगपारा नॉर्थ-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी, 2025 को रंगपारा नॉर्थ से 17.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.