कोडरमा में ऑनर किलिंग,बेटी की हत्या कर उसके प्रेमी को फंसाने की कोशिश

कोडरमा में ऑनर किलिंग,बेटी की हत्या कर उसके प्रेमी को फंसाने की कोशिश

कोडरमा के मरकच्चो इलाके में एक 17 साल की युवती निभा कुमारी की हत्या कर दी गई. उसके शरीर को दो टुकड़ों में काट कर अलग-अलग छिपा दिया गया. इतना ही नहीं निभा के परिवार वालों ने उसके प्रेमी के खिलाफ उसका अपहरण करने और हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी.पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि निभा कुमारी की हत्या उसके पिता और दो भाईयों ने ही की है. साथ ही शव को छिपा दिया है. हत्या की वजह निभा कुमारी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसके पिता व दोनों भाई इसके खिलाफ थे.घटना की खुलासा होने के बाद पुलिस ने निभा कुमारी के पिता मदन पांडेय और भाई नीतीश पांडेय व ज्योतिष कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया है. निभा कुमारी की हत्या 2 फरवरी को की गई थी. पुलिस के मुताबिक यह मामला ऑनर किलिंग का है.पुलिस के अनुसार निभा कुमारी की उम्र 17 साल थी और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने के बाद उसके परिवार वालों ने उसका स्कूल जाना बंद करा दिया था. साथ ही घर के भीतर भी उसके साथ सख्ती किया जाने लगा था.इन सबके बावजूद युवती किसी ना किसी बहाने से अपने प्रेमी युवक से मोबाईल पर बात कर लिया करती थी. इसी बात को लेकर उसके पिता और भाईयों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उसके शरीर को दो टुकड़ों में काट दिया.निभा के शरीर को दो टुकड़ों में काटने के बाद उसके पिता व भाईयों ने अलग-अलग जगह पर बालू में शव को छिपा दिया. ताकि किसी को पता ना चले. परिवार के लोगों पर हत्या का शक ना हो इसके लिए उन लोगों ने मरकच्चो थाना में प्रेमी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी.पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरु की, तो पूरा मामला ऑनर किलिंग का निकला. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी को छोड़ दिया, जबकि युवती के पिता व दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया.

Related posts