जंगल के राजा बाघ को पसंद आया दलमा , वन विभाग के ट्रैप कमरे में कैद हुई तस्वीर
जमशेदपुर के दलमा में एक बार फिर बाघ का इंट्री होने से इलाके में हड़कंप है। बताया जाता है की दलमा जंगल में वन विभाग के ट्रैप कमरे में बाघ कि तस्वीर कैद हुई, बाघ चाकुलिया, घाटशिला से दलमा फिर पहुंच गया है, जानकारों का कहना है कि यह सुखद संकेत है। बाघ को अब दलमा जंगल रास आने लगा है, जिस तरह 1 महीने से इन जंगलों में बाघ घूम रहा है, यह संकेत है कि अब दलमा के जंगलों में भी बाघ रह सकता है। वन विभाग इस पर भी आने वाले दिनों में विचार करेगा। इस मामले पर डीएफओ ने कहा कि बाघ लगातार घाटशिला चाकुलिया और दलमा के जंगलों में घूम रहा है, लोगों से दूरी बनाकर रहता है, जंगलों के अंदर ही इसका मोमेंट हो रहा है, सभी जगह पर ट्रैप कमरे में इसकी तस्वीर कैद हो रही है, डरने की जरूरत नहीं है, फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर मॉनिटरिंग कर रही है l
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg?w=640)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=640%2C163)
You must log in to post a comment.