रेल न्यूज़
दिल्ली/आनंद विहार और दरभंगा, रक्सौल एवं बरौनी के मध्य
तथा
उधना-पटना, वलसाड-दानापुर तथा गोरखपुर-रांची के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: 03.03.2025
होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दिल्ली/आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल एवं बरौनी के मध्य, उधना-पटना, वलसाड-दानापुर तथा गोरखपुर-रांची के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी संख्या 04012/0401 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते):* गाड़ी संख्या 04012 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च, 2025 (मंगलवार एवं शुक्रवार) को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 05, 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 (बुधवार एवं शनिवार) को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बरगैनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04026/04025 दिल्ली-रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (नरकटियागंज-गोरखपुर-बरेली-मुरादाबाद के रास्ते): गाड़ी संख्या 04026 दिल्ली-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल 06, 13 एवं 20 मार्च, 2025 (गुरूवार) को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 07, 14 एवं 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
3. गाड़ी संख्या 04020/04019 आनंद विहार-बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (हाजीपुर-छपरा-बलिया-वाराणसी-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते):* गाड़ी संख्या 04020 आनंद विहार-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 09 एवं 16 मार्च, 2025 (रविवार) को आनंद विहार से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 04019 बरौनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 10 एवं 17 मार्च, 2025 (सोमवार) को बरौनी 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी ।
4. गाड़ी सं. 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- यह स्पेशल वलसाड से 03 मार्च से 30 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को तथा दानापुर से 04 मार्च से 01 जुलाई, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल वलसाड से प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 07.50 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.32 बजे बक्सर, 10.35 बजे आरा रूकते हुए 12.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल दानापुर से प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर 15.05 बजे आरा, 16.15 बजे बक्सर, 17.55 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते)- यह स्पेशल उधना से 07 मार्च से 27 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को तथा पटना से 08 मार्च से 28 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 09045 उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से प्रत्येक शुक्रवार को 08.35 बजे खुलकर शनिवार को 07.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.31 बजे बक्सर, 09.21 बजे आरा रूकते हुए 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09046 पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल पटना से प्रत्येक शनिवार को 13.05 बजे खुलकर 13.43 बजे आरा, 14.35 बजे बक्सर, 17.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 14.50 बजे उधना पहुंचेगी ।
6. गाड़ी सं. 02883/02884 रांची-गोरखपुर-रांची होली स्पेशल (बोकारो-कोडरमा -गया- डीडीयू-वाराणसी के रास्ते) -* गाड़ी संख्या 02883 रांची-गोरखपुर स्पेशल रांची से 12 मार्च, 2025 को 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.33 बजे कोडरमा, 07.00 बजे गया, 10.15 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 11.45 बजे वाराणसी रूकते हुए 19.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 02884 गोरखपुर-रांची स्पेशल गोरखपुर से 14 मार्च, 2025 को 11.00 बजे खुलकर 19.23 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 22.05 बजे गया, 23.23 बजे कोडरमा रूकते हुए अगले दिन 05.30 बजे रांची पहुंचेगी ।
इसके साथ ही होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर चलायी जा रही 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार पूर्व के समय एवं ठहराव के साथ की जा रही है –
1. पटना और पुरी के मध्य चलायी जा रही 08440/08439 पटना-पुरी-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि में जून, 2025 तक विस्तार* किया गया है । गाड़ी सं. 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 08 मार्च से 28 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी सं. 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 09 मार्च से 29 जून, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी ।
2. धनबाद और नासिक के मध्य चलायी जा रही 03397/03398 धनबाद-नासिक रोड-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार* किया गया है । गाड़ी सं. 03397 धनबाद-नासिक रोड स्पेशल धनबाद से 04 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 03398 नासिक रोड-धनबाद स्पेशल नासिक रोड से 06 मार्च से 30 मार्च, 2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी ।
यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

