Dhanbad:(धनबाद) उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना की समीक्षा
483 स्थानों पर किया जाएगा सुदृढ़ीकरण
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना की समीक्षा की।
इस क्रम में विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री एस.के. कश्यप ने बताया कि योजना के तहत विद्युत वितरण क्षेत्र के नवीनीकरण (आर.डी.एस.एस.) को लेकर पहले 152 गांव और टोले में विद्युत सुदृढ़ीकरण करना था। सर्वे करने के बाद अतिरिक्त 331 स्थलों को विद्युत सुदृढ़ीकरण करने के लिए शामिल किया गया है।
समीक्षा के बाद उपायुक्त ने प्रत्येक स्थल का भौतिक सत्यापन करने, कार्य में तेजी लाने तथा योजना के संबंध में माननीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री एस.के. कश्यप, मुख्यालय के कार्यपालक अभियंता श्री प्रदीप विश्वकर्मा, श्री भास्कर लकड़ा के अलावा निरसा, गोविंदपुर व झरिया के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।


You must log in to post a comment.