केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोंदूडीह ओपी अंतर्गत विगत दिनों हुई गोलीबारी की घटना के मुख्य अभियुक्त श्याम सुंदर यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच तेज़ कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कुछ दिनों पूर्व घटित हुई थी, जिसमें श्याम सुंदर यादव सहित अन्य आरोपियों पर गोलीबारी में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में केंदुआडीह थाना में कांड संख्या 49/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त श्याम सुंदर यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वहीं, इस गोलीबारी की घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
पुलिस अधिकारी ने जनता से सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

