DHANBAD:सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी – उपायुक्त

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में लाएं तेजी – उपायुक्त

DHANBAD:(DHANBAD) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम अभिम) की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरण बद्ध तरीके से गैर आपातकालीन सेवाओं की शिफ्टिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति, रैंप निर्माण, मॉड्यूलर ओटी, लिफ्ट, मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण, बाउंड्री वॉल में फेंसिंग इत्यादि को दुरुस्त करने तथा कैथ लैब में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने निरसा में निर्मित 100 बेड के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कर मरीजों का इलाज शुरू करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीएम अभिम के तहत निर्मित हेल्थ सब सेंटरों की जांच कर, एक सप्ताह में हैंडोवर करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने 15 वें वित्त के तहत स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं, सीएम हॉस्पिटल मेंटेनेंस योजना सहित अन्य की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंडोरिया, डॉ राजकुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री चंदन कुमार, जेबीवीएनएल के कार्यपालक विद्युत अभियंता श्री शिवेंद्र कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts