धनबाद:40 खाद्य पदार्थ कारोबारियों का हुआ रजिस्ट्रेशन







*आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम के तहत 40 खाद्य पदार्थ कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न प्रखंडों के पंचायत में किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सह अभिहित अधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि *आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम में सभी प्रखंडों में खाद्य पदार्थ कारोबारियों को कारोबार के लिए पंजीकरण, अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

इसी क्रम में 22 नवंबर को पूर्वी टुंडी के मोहलिडीह पंचायत में 3, 23 को बाघमारा के बहियारडीह में 9, 24 नवंबर को तोपचांची के चितरपुर पंचायत में 13 तथा 25 नवंबर 2021 को एगारकुंड प्रखंड के डूमरकुंडा (उत्तर) पंचायत में 15 खाद्य पदार्थ कारोबारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

उन्होंने सभी प्रखंड एवं पंचायत के खाद्य पदार्थ कारोबारियों से अपील की है कि 28 दिसंबर 2021 तक आयोजित *आपके अधिकार – आपकी सरकार आपके द्वार* कार्यक्रम में इस व्यवस्था का लाभ उठाकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।

Related posts