16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।
इस दौरान आयोजित शिविरों में खाद्य पदार्थों के कारोबार के लिए पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु प्राप्त शत-प्रतिशत आवेदनों को स्वीकृति दी गई है।
इस संबंध में अभिहित पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद ने बताया कि “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविरों में खाद्य पदार्थ के कारोबारियों को खाद्य पदार्थों के कारोबार के लिए पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया की अब तक शिविरों के माध्यम से पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें सभी आवेदनों को स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थ के वैसे कारोबारी, जिनके पास इसके कारोबार हेतु आवश्यक पंजीकरण/अनुज्ञप्ति नहीं है। वह कार्यक्रम के दौरान आयोजित शिविरों में इस हेतु आवेदन कर सकते हैं।

