साइबर अपराध मामले में लोयाबाद पहुँची राजस्थान पुलिस

लोयाबाद में राजस्थान साइबर क्राइम पुलिस की दस्तक,साईबर क्राइम करने वाले आरोपियों में मचा हड़कंप, देर शाम पहुँची राजस्थान पुलिस ,पुलिस को है कुछ आरोपियों की तलाश ,लोयाबाद में एक व्यक्ति से पूछताछ भी की है। साइबर टीम ने कहा कि आरोपी गिरफ्त से बाहर है। टीम की माने तो जामताड़ा में तलाशी और जांच के बाद लोयाबाद से साइबर क्राइम का तार जुडा पुराना मामला है। साइबर पुलिस इस समय कुछ भी बताने से मना कर रहा है।

Related posts