धनबाद।कोरोना संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की जानकारी को आमजन तक पहुंचाने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले में लगातार मास्क-अप कैंपेन चलाया जा रहा है
भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा बिना मास्क लगाए एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों को जागरूक करती है इसके बावजूद भी कुछ नागरिक द्वारा इसका अनुपालन नहीं करने पर उन्हें जब जैप-3 कैंप स्थित कोविड सेंसीटाईजेशन कैंप में ले जाने के लिए बस में बिठाया जाता है तो बड़ी चालाकी से खिड़की से भाग निकलने की कोशिश करते है। गुरुवार को कुछ ऐसा ही हुआ। बगैर मास्क के पकड़े जाने पर जब उन राहगीरों को कैंप में ले जाने के लिए बस में बिठाया गया तो एक व्यक्ति बस की पीछे की खिड़की में लगे पाइप को तोड़ने के बाद कूदकर भाग निकला।*
जिला प्रशासन का यह मास्क-अप कैंपेन
अभियान कोरोना को रोकने को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को है, ताकि लोग घरों से बाहर जब भी निकलें वे मास्क का उपयोग करें
गोविंदपुर जैप-3 कैंप स्थित कोविड सेंसीटाईजेशन कैंप में ले जाने के बाद कैंप में सभी लोगों की कोविड जांच कराई जाती है तत्पश्चात उन्हें जागरूकता से संबंधित फीचर फिल्म दिखाया जाता है अपराह्न 4 बजे तक बांड भरवाने के पश्चात सभी को छोड़ दिया जाता है। इस बीच उनके लिए जलपान का भी प्रबंध रहता है।

