लोयाबाद:हिल टोप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज मजदूरों के साथ कर रहे आर्थिक सोषन


हिल टोप हाई राईज कम्पनी के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज मजदूरों के साथ कर रहे आर्थिक सोषन ।निवेदन पूर्वक कहना है कि बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 05मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहे आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज स्थानिय बरोजगर को रोजगार ना देकर बाहरी लोगो से 60 हजार से 70 हजार रूपये लेकर कम्पनी मे बहाली करवा रहै है जो की स्थानिय बरोजगरो का हक मार कर बाहरी लोगो की बहाली किया जा रहा है जो की आधार कार्ड का जाँच कराकर देखा जाए की कितना बाहरी लोग है और कितना स्थानिय कम्पनी मै नौकरी कर रहै है जाँच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी । कुछ छुटवईया नेता और दलाल एंव कुछ माफियाओ के बल पर कम्पनी चलाया जा रहा है और मजदूरों अपना हक के लिए आवाज उठाते है तो उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट भी किया जाता और कुछ मजदूरों से यह भी पाता चला है की महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज कम्पनी मे कुछ गलत कामों को भी अंजाम देते आ रहे है लेकीन मजदूरों अपना मुँह खोलने से डरते है क्योकी अगर मजदुर इनके खिलाफ अगर मुँह खोलते है तो उन्हे यह डर लगता है की कही उन्हे नौकरी से निकाल ना दिया जाए ।कमपनी के मजदूरों को कुछ सेफ्टी भी नही दिया गाया है और ना ही आइ कार्ड बनाया गया है अगर कम्पनी मे किसी भी प्रकार कि दुर्घटना घटता है तो आई कार्ड ना रहने के कारण महाप्रबंधक अपना पल्ला झाड़ लेते है की कम्पनी मै यह कम्पनी का आदमी नही है यह कोयला तस्कर बताते है और आई कार्ड नही रहने के कारण मजदूरो को उचित हक और मुआवजा नही मिल पाता है इसलिए जाँच कराकर महाप्रबंधक और साइड इंचार्ज पर अवश्यक कार्यवाई करने का कष्ट करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।

Related posts