अगर वैवाहिक जीवन मे कोई अवरोध या दिक्कतें हैं तो नैऋत्य कोण को देखिए

अगर वैवाहिक जीवन मे कोई अवरोध या दिक्कतें हैं तो नैऋत्य कोण को देखिए

👉कोई सालों दोस्ती निभाने के बाद, तो कोई एकदम अनजान चेहरे के साथ, जब रिश्ते के अटूट बंधन में बंधते हैं, तो उनकी दुनिया पहले से काफी बदल जाती है।

👉कई चीजें पीछे छूट जातीं हैं, तो कई नई जुड़ जातीं हैं। एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारी और वफादारी वैवाहिक रिश्ते की सबसे महत्वपूर्ण शर्तें हैं।

👉विवाह के पवित्र बंधन में बंधने के लिए उम्र के साथ आपसी समझ भी बहुत जरूरी है और एक-दूसरे की बातों को सुनना एवं समझना भी।

👉इसलिए अपनी जरूरतों और उसके महत्व को समझें और एक खुशहाल वैवाहिक जीवन जिएं।

👉अक्सर देखा जाता है कि शादीशुदा जोड़े कई चीजों को लेकर समझौता नहीं करते, लेकिन आपको यह समझना होगा कि रिश्ते में छोटी-छोटी बातों पर समझौता करना कमजोरी की निशानी नहीं है।

👉बल्कि यह इस बात को दिखाता है कि आप अपने अहम से ज्यादा, आपसी रिश्ते को महत्व देती हैं। इस रिश्ते को ज्यादा मीठा या ज्यादा नमकीन नहीं, बल्कि थोड़ा खट्टा, तो थोड़ा मीठा बनाएं।

👉अगर हम एकदूसरे को प्यार करते हैं तो एक दूसरे को देना सीखें !! प्यार लेने की बजाय प्यार देना सीखें !!

*वास्तु शास्त्र में वैवाहिक जीवन*

👉नैऋत्य कोण विवाह और प्रेम सम्बन्धों का कोना होता है इसलिए इस कोण को दूषित ना करें :-

👉नैऋत्य कोण (SW) में सेप्टिक टैंक  होना अत्यंत नुकसानदायक माना गया है !!

👉वास्तुशास्त्र के अनुसार नैऋत्य कोण सबसे ऊंचा और सबसे भारी होना चाहिए !!

👉नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक का गड्ढा करने से ऊँचा और भारी होने का नियम भंग हो रहा है !!

👉इस कोण में सेप्टिक टैंक होने से स्वास्थ सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!!

👉नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से *धन की भी हानि* होती है !!

👉नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से घर ,फेक्ट्री ,दुकान या ऑफिस में आय से अधिक व्यय होता है !!

👉 *जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों और सभी ग्रुप में अवश्य शेयर करें*

👉नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से से पति और पत्नी के सम्बन्धों में खटास देखा गया है !!

👉नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से आफिस में कर्मचारियों में आपसी सम्बन्ध खराब देखे गए है !!

👉 नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से घर में पारिवारिक जीवन दुखमय हो जाता है !!

👉 नैऋत्य कोण में सेप्टिक टैंक होने से वैवाहिक जीवन का कोना भी दूषित होता है इसीलिए योग्य होते हुए भी घर में लड़के और लड़कियों की शादी नही हो पाती !!

Related posts