BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा भी कोरोना संक्रमित




बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 61 वर्षीय बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. नड्ढा फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.

खुद को आइसोलेट कर लिया है

राज्यसभा सांसद जेपी नड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें.

Related posts