दिल्ली में महिलाओं को कल मिल सकती है सौगात! दिल्ली सरकार करेगी बड़ी बैठक
महिला दिवस के दिन आज दिल्ली की महिलाओं को रेखा गुप्ता सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना का पहला किश्त आज जारी हो सकता है.
दिल्ली में आज महिलाओं को रेखा गुप्ता सरकार बड़ी सौगात दे सकती है. कल 8 मार्च है और पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि कल 2500 रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल दिल्ली सरकार की अहम बैठक हो सकती है. इस बैठक में महिला सम्मान की पहली किश्त देने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इस दिन रेखा सरकार महिलाओं के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.
महिला समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड पहचान सत्यापन के लिए जरूरी है.
2. लाभार्थियों का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
3. महिला के पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो जल्द से जल्द उन्हें खुलवाने की जरूरत होगी.
4. आय प्रमाण पत्र जरूरी है.
5. राशन कार्ड भी पात्रता सत्यापन में मदद कर सकता है.
दिल्ली सरकार पर हमलावर हैं विपक्ष की नेता आतिशी
आतिशी ने कहा, मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिख कर उम्मीद जताई है कि कल दिल्ली की सब महिलाओं के खाते में 2500 जरूर आएंगे. एक तरफ जहां आतिशी बीजेपी के सरकार पर हमलावर हैं वहीं दूसरी तरफ रेखा गुप्ता का कहना है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमला बोल रही है. अब देखना है कि क्या महिला दिवस पर कोई बड़ी घोषणा होता है या नहीं ?

