चिरकुंडा:भ्रष्टाचार की भेंट में श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर पूरे पैसे का बंदरबांट समाजसेवी सुनीता सिंह

चिरकुंडा: 2 करोड़ 33 लाख के योजना पर समाजसेवी सुनीता सिंह ने आवाज को बुलंद किया है। समाजसेवी सुनीता सिंह का कहना है कि वित्तीय वर्ष 15 16 में चिरकुंडा नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 21 सुंदर नगर स्थित श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण को लेकर दो करोड़ 33 लाख रुपए का योजना पास हुई थी । लेकिन भ्रष्टाचार एक ऐसी चटनी है जिसे चाटने वाला कभी स्वाद को भूलता नहीं है । 2 करोड़ 33 लाख रुपए भ्रष्टाचार की भेंट में चडगया और श्मशान घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर पूरे पैसे का बंदरबांट हो गया । श्मशान घाट परिसर में सौंदर्यकरण योजना के तहत फूल वृक्ष ,पानी, सड़क ,चार दिवारी , शौचालय और श्मशान घाट का मुख्य द्वारा का निर्माण करवाना था। जिसको लेकर झारखंड नगर विकास विभाग के पूर्व संयुक्त सचिव एक रतन ने निरीक्षण किया था और कहा था कि रांची के तर्ज पर चिरकुंडा में बनाया जाएगा मॉडल श्मशान घाट । लेकिन चिरकुंडा में मॉडल के नाम पर सिर्फ लूट होती है। दो करोड़ 33 लाख की योजना को पूरी तरह से बंदरबांट कर लिया है चारदीवारी का कार्य अधूरा छोड़ दिया है। सड़क की स्थिति ऐसी है कि लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है घटिया तहसील सड़क का निर्माण किया गया है । श्मशान घाट का मुख्य द्वार टूटने के कगार पर है एक एक टाली गिर गयी। और मुख्य द्वार के बगल में छोटी द्वारा आज तक लगाया ही नहीं गया। ताज्जुब की बात यह है कि इतनी बड़ी योजना को लोग निकल गए और इसकी जांच करने कोई नहीं आया।

मुख्य द्वार कब किसके शरीर पर गिर जाए यह बताना मुश्किल है । यहां पर आए हुए लोगों के लिए किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। श्रीमती सिंह का कहना है कि श्मशान घाट पर आने से पहले आपको कच्ची सड़कों और नालियों के पानी में डूब कर आना पड़ेगा। लाइट की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है नहीं यहां पर काम कर रहे हैं उन लोगों के लिए उचित व्यवस्था नहीं है । जबकि लोगों का अंतिम पड़ाव यही होता है ।

उन्होंने कहा कि मैं शमशान घाट की योजना को धनबाद उपायुक्त से जांच करवाने की मांग करूंगी और आगे जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री को भी इस घोटाले से अवगत करवाउंगी।

Related posts