भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड पंचायत गांव में 28 जून मंगलवार को दोपहर के समय जिला परियोजना पदाधिकारी अनुजा राणा पहुचें जिन्होंने प्रखंड में चल रहे अनेकों योजनाओं के बारे में बिपीओ से चर्चा कर जांच कीए।जो की पानी रोको पौधा रोपो अभियान के तहत द्रोपती देवी के जमीन में आम बागवानी में गढ़ा खुदाई को देखे जो सकुशल सही पाया गया।अभियान के तहत परियोजना पदाधिकारी DRDAप्रखणड कार्यक्रम पदाधिकारी योजना से संबंधित कई जानकारी भी दिए।और योजनाओं को सकुशल अच्छी तरीके से पूर्ण कराने की बात कही जहां उपस्थित राजेश कुमार ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार एवं लाभुक योजना स्थल पर उपस्थित थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।