भाकपा माले महिला मोर्चा की बैंक मोड़ कार्यालय में हुई एक आवश्यक बैठक – जिला महिला कमेटी का हुआ गठन।



भाकपा माले महिला मोर्चा की बैंक मोड़ कार्यालय में हुई एक आवश्यक बैठक – जिला महिला कमेटी का हुआ गठन।

धनबाद : (Dhanbad) कॉमरेड संदीप कौशल मुख्य रूप से बैठक में हुए उपस्थित -लाल अंग वस्त्र भेंट कर सभी महिलाओं को किया सम्मानित।*

*कॉमरेड आरती पासवान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया जिला संयोजक -कहा महिलाओं के उत्थान के लिए करेंगे काम।*

धनबाद/झारखंड: आज 15 जून 2024 को भाकपा माले महिला मोर्चा की बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में हुई एक आवश्यक बैठक। कॉमरेड संदीप कौशल मुख्य रूप से बैठक में हुए उपस्थित। सभी महिलाओं को लाल अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित।

बैठक में माले पार्टी की जिला महिला मोर्चा का हुआ गठन। जिसमें सर्वसम्मति से आरती पासवान को जिला संजोजक किया गया मनोनीत।

मनोनयन होने के बाद कॉमरेड आरती पासवान ने कहा कि हम सभी एकजुटता के साथ पार्टी हित में गरीब -शोषित महिलाओं के उत्थान के लिए करेंगे काम। साध ही पार्टी द्वारा र्निदेषित कार्यों व अनुशासन का हम सभी करेंगे पालन।

कॉमरेड संदीप कौशल ने कहा कि जिला में महिला मोर्चा के गठन होने के बाद पार्टी और मजबूती से जिलें में जमीनी स्तर पर करेंगी काम। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मजबूत माले प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव।

मौके पर कॉमरेड संदीप कौशल सहित कॉमरेड आरती पासवान, निभा पासवान, चंदा देबी, कंचन देबी, नमिता कुमारी, अनु देबी, बबिता देबी, शकुंतला देबी, इंदु देबी, जागो देबी, बालिका देबी, सुशिला देबी उपस्थित थीं।

निवेदक: कॉमरेड संदीप कौशल/धनबाद/झारखंड

Related posts