★झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024★
★धनबाद करेगा मतदान★
★वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है★
◆भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई
■भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के निर्वाचन क्षेत्र हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।
*व्यय प्रेक्षक का नाम एवं मोबाइल संख्या निम्न हैं –
1.*व्यय प्रेक्षकः श्री आर. ए. ध्यानी,(आई.आर.एस)*
*मोबाइल संख्याः 7992205003*
*संबंधित विधानसभा संख्या एवं नाम: 38-सिंदरी, 40-धनबाद एवं 41 झरिया*
2. *व्यय प्रेक्षकः श्री कुमार आदित्य,(आई.आर.एस)*
*मोबाइल संख्याः 7717764839*
*संबंधित विधानसभा संख्या एवं नाम: 39-निरसा,42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा*
*सभी राजनीतिक दल/अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं आम मतदाता आवश्यकतानुसार उक्त मोबाइल नंबरों पर प्रेक्षक महोदय से कल दिनांक 22 अक्टूबर 2024 से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।*
=======================
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950
#Team_PRD_Dhanbad
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन