BSP :(भारतीय सर्वजन पार्टी) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद जी, उत्तर प्रदेश व बिहार राज्य के प्रभारी इंजीनियर रंजीत कुमार निषाद जी के नेतृत्व में दिनांक 09 नवम्बर 2024 अपराह्न 1:00 से जन समस्याओं को लेकर टाऊन हॉल देवरिया से सिविल लाइंस सड़क मार्ग से होते हुए जिलाधिकारी देवरिया मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति जी भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी देवरिया को इस आशय के साथ सौपा जा रहा है कि अविलंब जन समस्याओं का समाधान किया जाए, जो जन मांगे निम्नलिखित हैं:-
1- भारतीय सर्वजन पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक निषाद जी को सुरक्षा हेतु शीघ्र गनर दिया जाए।
2- देवरिया जिला अंतर्गत रुद्रपुर प्रशासन द्वारा भारतीय सर्वजन पार्टी सहित आदि को शांतिपूर्वक सभा, प्रदर्शन कार्यक्रम के अनुमति पत्र पर नियमो का उलंघन करते हुए मनमाना रिपोर्ट लगाकर कार्यक्रम को रोका जा रहा है, जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए राजनीतिक दलों के कार्यक्रम करने हेतु अनुमति दिया जाए।
3- भारतीय रेल के प्रत्येक ट्रेनों में 10 बोगी जनरल, 15 बोगी सीलीपर क्लास रखा जाने की व्यवस्था की जाए।
4- वन इलेक्शन शिर्षक चुनाव कार्ययोजना सभी पूर्व से वर्तमान में सदनो पर लागू है ऐसे में दूसरी नई चुनाव प्रक्रिया लाना किसी भी दशा में सही वह सफल नहीं दिख रहा है, नई चुनाव प्रक्रिया लाकर भाजपा नेतृत्व केंद्र सरकार लोकतंत्र को बहुत ही कमजोर करने की साजिश कर रही है, जो किसी भी स्थिति में सही नहीं है।
5- जजों की नियुक्ति में और पारदर्शिता हो इसके लिए कॉलेजियम व्यवस्था को खत्म कर (राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग) का गठन किया जाए तथा जजों की नियुक्ति में भी आरक्षण लागू हो तथा रिक्त पदों का आवेदन मांगा जाए।
6- लोकसभा विधानसभा तथा विधान परिषद में सभी जातियों का आरक्षण कोटा आवंटित किया जाए तथा नामांकन शुल्क में चुनाव नामांकन शुल्क में 50% काम किया जाए।
7- शैक्षिक आर्थिक सामाजिक राजनीतिक रूप से दबी जातियां केवट, मल्लाह, निषाद, प्रजापति, कहार, कश्यप, कुम्हार, बिंद, धीवर, बाथम, माझी, मछुआ, तुरहा सहित 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए तथा आरक्षण कोटा को बढ़ाया जाए।
8- जिले में जरूरतमंदों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए आवेदक को नये शस्त्र लाइसेंस जारी करने की कारवाई तेजी लाई जाए।
9- रामलक्षन आयुर्वेद व होम्योपैथिक कॉलेज का नवनिर्माण का स्थापित किया जाए।
10- प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं से लिए जाने वाले फिक्स चार्ज को समाप्त किया जाए तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट विद्युत फ्री प्रत्येक माह दिया जाए।
11- पूर्वांचल राज्य घोषित किया जाए तथा राजधानी मुख्यालय देवरिया गोरखपुर के मध्य बनाया जाए।
12- केवीसीएल (कल्पतरु ग्रुप कंपनी) पीएसीएल पीजीएफ व फेनामिल कंपनी सहित आदि सभी फाइनेंस कंपनियों का जमाधन राशि को केंद्र सरकार शीघ्र भुगतान करें।
13- जिला देवरिया व जिला गोरखपुर को जोड़ने वाला राप्ती नदी पर पीपा पुल को हटाकर ददरी नकईल घाट पर पक्का पुल का निर्माण किया जाए।
14- गौरी बाजार, देवरिया, बैतालपुर बंद पड़ी चीनी मिल व गौरीबाजार बंद पड़ी शीतगृह को शीघ्र चालू किया जाए।
15- प्रत्येक विधानसभा में राजकीय आवासीय इंटरमीडिएट कॉलेज व नवोदय विद्यालय का स्थापना हो।
16- देवरिया में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थापना की जाए।
17- जिला देवरिया अंतर्गत इंदूपुर गौरी बाजार में संचालित राजकीय महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रोफेसर की नियुक्ति की जाए तथा क्लास संचालित किया जाए साथ ही आवासीय सुविधा प्रदान किया जाए तथा इंदूपुर में पुलिस चौकी की स्थापना की जाए।
18- गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर कुशीनगर में बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए प्रत्येक नगर पंचायत स्तर पर कारखाने उद्योग लगाया जाए तथा महिलाओं के रोजगार के लिए आवश्यक कदम उठाया जाए।
19- लगभग 50 वर्ष पुराना रामलक्षन शिव मंदिर का सुंदरीकरण किया जाय।
20- रसोई गैस में 50% की सब्सिडी उपभोक्ताओं को दिया जाए।
21- इलाहाबाद हाई कोर्ट का खंडपीठ गोरखपुर देवरिया जिला के मध्य स्थापित की जाए।