धनबाद जिला तीरंदाजी टीम का ट्रायल 23 सितंबर को होगा

Posted by Dilip Pandey

धनबाद जिला तीरंदाजी टीम का ट्रायल 23 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में होने जा रहा है। इसमें इंडियन राउंड के रिकर्व और कंपाउंड के सभी खिलाड़ी भाग लेंगे।इसी ट्रायल के आधार पर धनबाद जिला टीम का चयन किया जाएगा जो अंतर जिला राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेगी। भाग लेने वाले जिला के पुरुष महिला खिलाड़ी 23 सितंबर को 9:30 बजे टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में पहुंचकर कोच शमशाद आलम को रिपोर्ट करेंगे। इस आशय की जानकारी बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति द्वारा देते हुए जिला की तीरंदाजी संघ के महासचिव जुबैर आलम ने बताया कि रिकर्व और कंपाउंड जमशेदपुर में, इंडियन राउंड हजारीबाग में होने जा रहा है। उन्होंने ट्रायल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि समय पर डिगवाडीह स्टेडियम में पहुंचकर कोच कोच रिपोर्ट करेंगे। रिकर्व कंपाउंड 25 सितंबर को जमशेदपुर में, इंडियन राउंड 29 सितंबर को हजारीबाग में होगा।

Related posts