धनबाद जिला फुटबॉल लीग आयोजित

Posted by Dilip Pandey

धनबाद:शुक्रवार को मैथन स्टेडियम में खेले गए मैच में जेएफसी मैथन बनाम मुगमा एफ क्लब के बीच मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। जेएफसी मैथन के सूरज टुडू 8 वें मिनट व मिही लाल मरांडी 47 वें मिनट में गोल किया, जबकि मुगमा एफ क्लब के निमाई मोदी 44 वें मिनट एवं आकाश बाउड़ी 69 वें मिनट में गोल की।

इस अवसर पर कृष्णा सिंह एक्स स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजर डीवीसी मैथन, पूर्व खिलाड़ी राम सुधिष्ट राम, केके सिन्हा, विक्रम सिंह, सुभाष आड्डी, आनंदी चौहान, अशोक सिंह, भगवान रवानी उपस्थित थे। निर्णायक की भूमिका सूदन लाल सोरेन, चिंटू हाजरा, हेमलाल टुडू, जेभीयार टुडु ने निभाया।

सिजुआ स्टेडियम मे खेले गए मैच में एफसी धनबाद 2–0 से बिरसा मुंडा क्लब को पराजित किया। एफसी धनबाद के सुनील हाड़ी 23 मिनट व सागर दागदी 37वें मिनट में गोल किया। निर्णायक की भूमिका सुरेश किस्कु, प्रदीप नियोगी, बजरंग चौहान, राम अयोध्या कुमार ने निभाया।

Related posts