सफाई व्यवस्था को लेकर हमारी केंद्र व राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाये हुए हैं ओर सरकार नहीं चाहती की कहीं भी गंदगी से आमजन को परेशानी हो। इसलिये सरकार ने जगह – जगह कूड़ादान रखवाने का फरमान सुना रखा है। मगर नगर पालिका सिकन्दराबाद की हिलीहवाली उदासीनता के चलते नगर में वर्तमान में काफी जगह कूड़ादान नहीं रखे गये हैं जिसके कारण नगर की सड़कों पर गंदगी फैलती हुई नजर आती है ओर आवारा पशुओं द्वारा इस गंदगी को फैलाने में भरपूर सहयोग मिल रहा है। ओर नगर पालिका गहरी नींद में सोयी हुई है।
इसी तरह का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के मुहल्ला कायस्थबाडा़ में जे0एस0 डिग्री के ठीक सामने का प्रकाश में आया है। इस कोलिज के आसपास के दुकानदारों व राहगीर एंव स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र एम0एस0 इंटर कोलिज से लेकर पुलिस चौकी कायस्थबाडा़ तक कोई कूड़ादान नहीं रखा हुआ है ओर ना ही पेशाबघर रखा है। जिस कारण हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओर बताया कि अब से कुछ दिनों पहले तक जे0एस0 डिग्री कोलिज के ठीक सामने एक लोहे का पेशाबघर रखा हुआ था जिसको नगर पालिका कर्मी उठा कर ले गये जो आज तक नहीं रखा गया है इसी बाबत हम लोगों ने एक शिकायत 3 दिन पूर्व पंजीकृत डाक द्वारा नगर पालिका ई0ओ के नाम भेजी है मगर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है जिस कारण हम लोग परेशान हो रहे है ओर गंदगी भी नगर पालिका द्वारा दोपहर 12 बजे के आसपास उठायी जाती है। जिस कारण बदबू का सामना करना पड़ता है। इसलिए हम लोग इसका विरोध करने को मजबूर है। ओर बताया कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम लोग मजबूरन आला अधिकारीयों की शरण में जाना पड़ेगा।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज