बता दे कि शिक्षा विभाग में वर्ष 2021-22 सत्र के वार्षिक परीक्षाफल घोषित किये जा रहे हैं।
उसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र के हीरा कोलोनी में संचालित रामकिशन पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को घोषित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद संस्कार शाखा से सतीश चंद्र गर्ग व योगेंद्र शर्मा रहे।कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती माधुरी गर्ग ने कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं के नामों की घोषणा की विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरला शर्मा ने अतिथियों का मान- सम्मान किया एवं छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया कक्षा फर्स्ट में कुमारी नंदनी प्रथम सेकंड में ध्रुवी प्रथम और थायराइड में मानसी प्रथम रही कक्षा 4 में नैंसी , प्रतीक और प्रियांशु फर्स्ट सेकंड थर्ड रहे।
कॉलेज की स्टाफ वंदना दुर्गेश और निशा ने काफी मेहनत मस्कत के साथ बच्चो को शिक्षा ग्रहण करायी।प्रबंधक महोदय ने अपनी शिक्षिकायों की भूरी – भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ- साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। ओर बताया कि इस विद्यालय में प्रबंध समिति के द्वारा गरीब बच्चों को दी जा रही शिक्षण कार्य वास्तव में ही सराहनीय कार्य है।श्रीमती सरला शर्मा लगातार 35 वर्ष से शिक्षण कार्य से जुड़ी हुई हैं ऐसे परिवारों के बच्चों को लगातार बढ़ा रही हैं जो जरूरतमंद है
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

