बता दे कि आजकल ऐसे घोर कलयुग में कुछ धर्म प्रेमी आमजनों को सही रास्ता दिखाने के लिए धार्मिक कार्यक्रम कराने में लगे रहते है। ताकी जनमानस सही रास्ते पर चलता रहे अधर्म ना करें।इसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र के रेलवे रोड पर हीरा कोलोनी में कालिया मंदिर पर मुहल्ला निवासीयों ने एक सामूहिक श्री मद् भागवत कथा का आयोजन कराया था जिसका समापन कल 21 अप्रैल 2022 को विशाल भंडारा करा कर किया गया।
इस कथा का रसास्वादन वृदावन निवासी शास्त्री विवेक शर्मा ने बड़े सुंदर तरीके से भक्तो को कराया। श्री मद् भागवत कथा के इस कार्यक्रम में मनोज कुमार बैंक वाले, जयकिशन शर्मा, जयकीशोरी, लाला दीपक, लाला महेश चंद, संजीव सैनी, राजू सैनी, दैवैद्र प्रजापति, नितिन मित्तल आदि लोगों भरपूर सहयोग किया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज