बुलंदशहर बंधक बनाकर फैक्ट्री के चौकीदार नरपत हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा



बता दे कि उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना खुरजा क्षेत्र के मामन रोड पर मोहन कुटी के पास एक मोटर रिपेरिंग व ट्रांसफार्मर की फैक्टरी में तैनात एक चौकीदार नरपत की एक सप्ताह पूर्व बेरहमी से ईंट व लोहे की राँड से मार – मार हत्या कर दी गयी थी कयोंकि उस मृतक चौकीदार ने 3 चोरों को चोरी की नियत से ताँबे के तार इकठ्ठा करते चोरी करते हुए देखकर शौर मचा दिया था। इसलिए उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।
उसी मामले को लेकर बुलन्दशहर पुलिस छानबीन व तहकीकात में जुटी हुई थी। एक सप्ताह में बुलन्दशहर पुलिस को बडी कामयाबी मिल गयी ओर इसका खुलासा आज कर दिया।
जिला कप्तान संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारी पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी हुई थी। जिस पर एक सप्ताह में स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने 2 आरोपीयों नदीम व राशिद को गिरफ्तार कर लिया है। ओर बताया कि
पकड़े गए इन बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गए कॉपर के तार एक अल्टो कार और मोटरसाइकिल समेत आला कत्ल भी बरामद किया गया है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-24/04/2022

Related posts